Pro Kabaddi League 2019: Jaipur Pink Panthers vs Telegu Titans | Match Preview| वनइंडिया हिंदी

2019-08-24 29

In match number 57 of the Pro Kabaddi League Season 7, Jaipur Pink Panthers will face bottom-placed Telugu Titans here at Thyagraj Indoor Stadium on Saturday The key to Jaipur Pink Panthers' success in the season has been the form of their skipper Deepak Niwas Hooda. Pink Panthers edged Tamil Thalaivas by two points and are thus sitting at the top of points table. Coach Srinivas Reddy would be hoping other raiders should also rise to the occasion and release some pressure from the shoulders of Deepak Hooda.


प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 57वां मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जाएगा। जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच यह मैच शनिवार को दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा।जयपुर की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 9 मैचों में सात जीत दर्ज करते हुए 36 प्वाइंट के साथ टॉप पर है। जबकि तेलुगू टाइटंस की टीम अब तक 9 मैचों में सिर्फ दो मैच जीत पाई है और टीम 18 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे 12वें नंबर पर मौजूद है।

#ProKabaddiLeague2019 #JaipurPinkPanthers #TeleguTitans #MatchPreview

Free Traffic Exchange